आईटीआई के छात्र होंगे प्रमोटआईटीआई के नौ हजार से अधिक छात्र होंगे प्रमोट | ITI Exam News 2020 ||

Опубликовано: 25 Июль 2020
на канале: AYANSH LEARNERS ACADEMY
192
16

आईटीआई करने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। एक वर्षीय कोर्स करने वाले करीब नौ हजार छात्रों को परीक्षा नहीं देनी होगी। इन छात्रों को प्रमोट कर पास किया जाएगा। हालांकि इन छात्रों के नंबर देने में उनकी हाजिरी और प्रयोगात्मक परीक्षा की फाइल देखी जाएगी। इस आधार पर ही अंक दिए जाएंगे। दो वर्षीय कोर्स करने वाले छात्रों की परीक्षा सितंबर में कराई जाएगी।

आगरा के पांच राजकीय और 125 निजी आईटीआई संस्थान में करीब 20 हजार से अधिक छात्र अध्ययन कर रहे हैं। लॉकडाउन के चलते 22 मार्च से आईटीआई बंद हैं। लेकिन अब परीक्षा की घड़ी नजदीक आ गई है। जुलाई में होने वाली परीक्षा कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण संभव नहीं हैं।

इस कारण निदेशालय ने आईटीआई करने वाले पहले वर्ष के छात्रों को परीक्षा के बिना ही प्रमोट कर दूसरे वर्ष में भेजने के निर्देश जारी कर दिए हैं, वहीं ऐसे छात्र जो एक वर्ष की आईटीआई कर रहे हैं, वह भी बिना परीक्षा दिए उत्तीर्ण कर दिए जाएंगे। आईटीआई बल्केश्वर के प्राचार्य इंजी. आशीष दुबे की मानें तो ऐसे छात्रों की संख्या नौ हजार से अधिक है, जो सीधे प्रमोट किए जाएंगे। लेकिन प्रमोट करने से पहले छात्रों की उपस्थिति, उनकी प्रैक्ट्रिकल की फाइल आदि जांची जाएंगी, ताकि उनके अंकों को उस हिसाब से दिया जा सके।
news link-
1- https://www.jagran.com/uttar-pradesh/...

2-https://www.livehindustan.com/uttar-p...

#AYANSH_LEARNERS_ACADEMY